¡Sorpréndeme!

Katihar के School में Mid Day Meal न मिलने पर छात्रों का विरोध, Principal पर कार्यवाही की मांग |

2022-07-10 1 Dailymotion

"कटिहार के बारसोई अनुमंडल के आबदपुर थाना के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारीयौल में शुक्रवार को छात्र छात्राओं ने एमडीएम नहीं मिलने से स्कूल प्रांगण में जमकर हंगामा किया. छात्रों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ नारेबाजी भी की. इतना ही नहीं छात्रों ने स्कूल बाउंड्री को भी तोड़ दिया और प्रधानाध्यापक पर उचित कार्रवाई की मांग पर डटे रहे.

#Bihar #Katihar #BJP #School #NitishKumar #HWNews #Principal